लोहरदगा़ : शीला अग्रवाल विद्या मंदिर में मुख्यमंत्री रघुवर दास की बैठक कार्यकर्ताओं के साथ की. कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ वहां समय से पहले ही पहुंच गये थे. सोचा मौका है तो मुख्यमंत्री को अपनी मन की बात बता ही देंगे. वहां सीएम थोड़ा विलंब से पहुंचे. माइक संभाली, धारा प्रवाह अपने मन की बात कही़ कहा कि लोहरदगा में उपचुनाव होनेवाला है.
संगठन जिसे भी उम्मीदवार घोषित करेगा, कार्यकर्ता उसे विजयी बनाने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ लग कर चुनाव जितायें. बोर्ड निगम के कार्यकर्ताओं को स्थान मिलेगा. सबको मिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार करना है.भाजपा के नीति सिद्धांतों की पाठ कार्यकर्ताओं को पढ़ा कर मुख्यमंत्री वापस लौट गये, आरएसएस कार्यालय.
कार्यकर्ताओं के मन की बात मन में ही रह गयी. सीएम के जाने के बाद कई कार्यकर्ता नाराज दिखे. उनका कहना था कि भाषण तो हमलोग स्टेडियम में ही सुन चुके थे. पार्टी के नीति सिद्धांत की जानकारी हमें 20 वर्ष पहले से ही है. हमलोगों को बुलाया गया था, अपनी बात रखने के लिए लेकिन हमारी एक नहीं सुनी गयी. यहां आकर अपना समय बर्बाद किये.
बुधवार को परिसदन में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. वरिष्ठ और पुराने कार्यकर्ता घंटों इंतजार में बैठे रहे, लेकिन सीएम उनसे नहीं मिले. यहां के कार्यकर्ता काफी निराश हुए और जम कर अपनी भड़ास निकाली, लेकिन सीएम के जाने के बाद.