Advertisement
पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही
कुडू (लोहरदगा) : पंचायत समिति की मासिक बैठक प्रखंड प्रमुख देवमनी उरांव की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में हुई. पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही. टैंकर खरीद मामले में निविदा डालने से दो घंटे पहले स्थगित होने का मामला, आरोप-प्रत्यारोप के बाद एक सदस्य प्रमुख के टेबल के सामने पहुंच गया. बैठक […]
कुडू (लोहरदगा) : पंचायत समिति की मासिक बैठक प्रखंड प्रमुख देवमनी उरांव की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में हुई. पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही. टैंकर खरीद मामले में निविदा डालने से दो घंटे पहले स्थगित होने का मामला, आरोप-प्रत्यारोप के बाद एक सदस्य प्रमुख के टेबल के सामने पहुंच गया. बैठक में कई मामले आये. इनमें एक-दो को छोड़ शेष में सहमति नहीं बन पायी. बैठक के बीच ही कई अधिकारी बैठक स्थल से निकल गये. कई विभागों के अधिकारी बैठक में नहीं आये.
पारा शिक्षक का मामला बना मुद्दा, बीइइओ से मांगा जवाब : प्रखंड के लापुर उर्दू मध्य विद्यालय में कार्यरत पारा शिक्षक सईद अंसारी का मामला प्रखंड प्रमुख ने उठाते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनुराधा रानी से पूछा कि पारा शिक्षक को किस आधार पर मिड डे मिल का चावल वितरण करने के लिए कुडू के गोदाम में प्रतिनियुक्त किया गया है.
पारा शिक्षक को इस कार्य से विमुक्त करते हुए किसी कॉर्डिनेटर को कार्य दिया जाये. बीइइओ मामले में कोई संतुष्ट जवाब सदन को नहीं दे पाये. प्रखंड प्रमुख ने निर्देश दिया कि पारा शिक्षक को हटा कर जवाब दिया जाये.
पिछले अगस्त माह में टैंकर खरीद का मामले को लेकर खूब आरोप लगे. प्रखंड उप प्रमुख विजय कुमार ने मनमानी का आरोप लगाया एवं सदन में पारित योजना को रोकने के लिए अपनी मनमानी करने का आरोप लगाया. विद्यालयों में पोशाक वितरण योजना में हुई गड़बड़ी का मामला भी सामने आया. जांच रिपोर्ट मांगा गया है.
इसके अलावा पूर्व की बैठक में आये मामलों में समीक्षा की गयी. एक विकास कार्य में गड़बड़ी एवं जांच रिपोर्ट आने के पहले भुगतान का मामला अधर में लटक गया. जनसेवक विनय कुमार को सभी कार्यों से मुक्त करते हुए सिर्फ कृषि कार्य के लिए पंचायत में भेजने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके अलावा पंचायत सचिव कंदरू साहू को ग्राम पंचायत पदाधिकारी निर्वाचन कार्य से हटा कर पंचायत सचिव का प्रभार देने का प्रस्ताव पारित किया गया.
बैठक में बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव, उप प्रमुख विजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सालोनी होरो, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सानिया मंजुल, बीइइओ अनुराधा रानी, बीपीओ परवेज शाह, डॉ सुशील तिग्गा, कल्याण पदाधिकारी कामेश्वर, पंसस चंपा देवी, रोहित भगत समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement