अधर में लटका मुंदरकोठी मैदान में स्टेडियम का निर्माण

पथरगामा : पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के मुंदरकोठी मैदान में स्टेडियम निर्माण का काम अधर में लटक हुआ है. शिलान्यास के पांच साल बाद भी स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से स्थानीय खिलाड़ियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बता दें कि वर्ष 2008 में स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास पूर्व सांसद फुरकान अंसारी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 3:15 AM

पथरगामा : पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के मुंदरकोठी मैदान में स्टेडियम निर्माण का काम अधर में लटक हुआ है. शिलान्यास के पांच साल बाद भी स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से स्थानीय खिलाड़ियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

बता दें कि वर्ष 2008 में स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास पूर्व सांसद फुरकान अंसारी पूर्व विधायक मनोहर टेकरीवाल ने किया था. शिलान्यास के बाद कुछ दिन तक स्टेडियम का निर्माण कार्य चला, इसके बाद अचानक निर्माण कार्य बंद हो गया. इस कारण आज तक स्टेडियम निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया.

23 लाख रुपये की लागत से स्टेडियम का निर्माण किया जाना है. इधर, शिलापट्ट से पूर्व सांसद पूर्व विधायक तक का नाम मीट चुका है. वहीं स्टेडियम नहीं बनने से क्षेत्र के खिलाड़ियों में रोष गहराता जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version