अमन का पैगाम देती है बकरीद
लोहरदगा : ईद-उल-अजहा का पर्व शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाया गया. मुसलिम धर्मावलंबी निर्धारित समय पर ईदगाह व विभिन्न मसजिदों में पहुंच कर नमाज अदा किये. ईद-उल-अजहा की नमाज ईदगाह में अदा करायी गयी. साथ ही कुरैशी मुहल्ला मसजिद, बेलाल मसजिद, छोटी मसजिद, बंगला मसजिद, इस्लाम नगर मसजिद, आजाद बस्ती मसजिद, पावरगंज मसजिद के […]
लोहरदगा : ईद-उल-अजहा का पर्व शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाया गया. मुसलिम धर्मावलंबी निर्धारित समय पर ईदगाह व विभिन्न मसजिदों में पहुंच कर नमाज अदा किये. ईद-उल-अजहा की नमाज ईदगाह में अदा करायी गयी. साथ ही कुरैशी मुहल्ला मसजिद, बेलाल मसजिद, छोटी मसजिद, बंगला मसजिद, इस्लाम नगर मसजिद, आजाद बस्ती मसजिद, पावरगंज मसजिद के अलावा जिले के अन्य मसजिदों में निर्धारित समय पर नमाज अदा की गयी.
इसके बाद मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा खुदा की राह में कुरबानी की रस्म अदा की गयी. ईद-उल-अजहा पर्व में मुसिलम धर्मावलंबी खुदा के लिए अपने प्रिय को बलिदान देते हैं. यह पर्व ईश्वर की राह में कुरबानी की स्मृति में मनाया जाता है. यह पर्व मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए त्याग व बलिदान की प्रेरणा के साथ-साथ अमन-चैन व खुशहाली का पैगाम देता है.
सेन्हा. प्रखंड में भी बकरीद की नमाज अदा की गयी. साथ ही उगरा, अर्रु, कल्हेपाट, भड़गांव, झखरा, तोड़ार सहित कई मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी.
कैरो. प्रखंड में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद का पर्व मनाया गया. ईदगाह में प्रखंड क्षेत्र के चाल्हो, सढाबे, नरौली, उत्तका आदि गांवों के मुसलिम धर्मावलंबियों नमाज अदा की.
भंडरा. प्रखंड क्षेत्र में भी बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. विभिन्न मसजिदों में निर्धारित समय पर नमाज अदा की गयी. नमाजियों की सुरक्षा के लिए व्यापक बंदोबस्त किये गए थे.
जगह-जगह जवान तैनात थे
प्रखंड क्षेत्र में भी बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.ईद-उल-अजहा को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. ईदगाह समेत जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. नमाज के समय भारी वाहनों को शहरी क्षेत्र के बाहर रोक दिया गया था.