आध्यात्मिक विकास कार्यक्रम 27 व 28 को
लोहरदगा. नगर भवन लोहरदगा में जीवन की इच्छाओं के पूर्ति के लिए, परिवर्तन के लिए मन शांति, अंतरयामी जागृति व मुक्ति के लिए आध्यात्मिक विकास का कार्यक्रम 27 व 28 सितंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक आयोजित किया गया है. 28 सितंबर को शाम चार बजे नगर भवन से बरवाटोली, राणा […]
लोहरदगा. नगर भवन लोहरदगा में जीवन की इच्छाओं के पूर्ति के लिए, परिवर्तन के लिए मन शांति, अंतरयामी जागृति व मुक्ति के लिए आध्यात्मिक विकास का कार्यक्रम 27 व 28 सितंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक आयोजित किया गया है. 28 सितंबर को शाम चार बजे नगर भवन से बरवाटोली, राणा चौक, अपर बाजार, अमलाटोली, पावरगंज, न्यू रोड होते हुए आध्यात्मिक पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी वनेस सेना समिति के सदस्यों ने दी.