दुर्घटना में पिता-पुत्र गंभीर, रेफर

कुडू (लोहरदगा) : कुडू थाना क्षेत्र के ननतिलो झखरा टोली के समीप बॉक्साइट खाली कर लोहरदगा लौट रही ट्रक से मोटरसाइकिल टकरा गया. घटना में मोटरसाइकिल सवार पिता–पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. कुडू में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार किस्को थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2013 2:08 AM

कुडू (लोहरदगा) : कुडू थाना क्षेत्र के ननतिलो झखरा टोली के समीप बॉक्साइट खाली कर लोहरदगा लौट रही ट्रक से मोटरसाइकिल टकरा गया. घटना में मोटरसाइकिल सवार पितापुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. कुडू में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार किस्को थाना क्षेत्र के पतगच्छा हेसापीढ़ी निवासी बसंत भगत (30) अपने पुत्र अंकित भगत (आठ वर्ष) को हीरो होंडा मोटरसाइकिल (जेएच 01 भी 2741) से कुडू स्थित गुरुकुल एकेडमी छोड़ने रहा था. इसी बीच ननतिलो झखराटोली के समीप दो ट्रक आपस में टकरा गये थे.

खाली ट्रक साइड करने के फेर में मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया. घटना के बाद पितापुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि मोटरसाइकिल बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल पितापुत्र को कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इस संबंध में एक मामला थाना में दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version