कमल किशोर की आज शादी, सात को समर्पण

लोहरदगा : आजसू पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व क्षेत्र के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत रविवार को शादी करेंगे. झखरा कुंबा में आदिवासी रीति रिवाज के साथ नामकुम (रांची) निवासी निरु शांति भगत के साथ ब्याह रचाएंगे. निरु शांति भगत फिलहाल रिम्स में सरकारी नर्स के रूप में कार्यरत है. कमल किशोर भगत के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2015 1:30 AM
लोहरदगा : आजसू पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व क्षेत्र के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत रविवार को शादी करेंगे. झखरा कुंबा में आदिवासी रीति रिवाज के साथ नामकुम (रांची) निवासी निरु शांति भगत के साथ ब्याह रचाएंगे. निरु शांति भगत फिलहाल रिम्स में सरकारी नर्स के रूप में कार्यरत है.
कमल किशोर भगत के खिलाफ डॉ केके सिन्हा मामले में पांच वर्ष कैद की सजा सुनाये जाने के बाद उनकी विधायकी समाप्त हो चुकी. इस मामले में श्री भगत सात अक्तूबर को कोर्ट में आत्मसमर्पण करेंगे.
आजसू पार्टी के लोग उत्साहित
श्री भगत द्वारा अचानक शादी करने की खबर से आजसू पार्टी के लोग उत्साहित हैं. शनिवार को पार्टी कार्यालय में बैठक की गयी, जिसमें कमल किशोर भगत उपस्थित थे. उन्‍होंने शादी करने की सूचना पार्टी कार्यकर्ताआें को दी. साथ ही शादी का निमंत्रण भी दिया.
पत्नी को प्रत्याशी बनाने की चर्चा
कमल किशोर भगत के अचानक विवाह रचाने को लेकर लोगों में चर्चा है कि वह लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव में अपनी पत्नी निरु शांति भगत को चुनाव में उतार सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version