25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैज्ञानिक तरीके से खेती करें किसान

लोहरदगा : सदर प्रखंड के बराटपुर गांव में कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, विशिष्ट अतिथि डीसी मंजूनाथ भजंत्री मौके पर मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. स्वागत भाषण एवं कृषि के क्षेत्र में […]

लोहरदगा : सदर प्रखंड के बराटपुर गांव में कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, विशिष्ट अतिथि डीसी मंजूनाथ भजंत्री मौके पर मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. स्वागत भाषण एवं कृषि के क्षेत्र में उपलब्धियों की जानकारी कृषि वैज्ञानिक डॉ शंकर सिंह ने दी.
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा हरे चारे का संरक्षण, झारखंड में ओल की उन्नत खेती, सब्जियों की बीमारियां एवं कीटो का प्रबंधन, मिट्टी जांच की आवश्यकता एवं नमूना लेने की तकनीक पुस्तक का विमोचन भी किया गया. स्थानीय किसानों ने विकास मेला का आयोजन किया था. किसानों ने अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ा कर एवं प्रतीक चिह्न देकर किया.
मौके पर सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि किसान धरती के भगवान हैं. उन्हीं के उपजाये खेती से हम सालोभर निर्भर रहते हैं. कहा कि लोहरदगा जिला खेती पर आधारित जिला है. यहां के लोग कृषि पर ही निर्भर रहते हैं. कृषि विभाग द्वारा संगोष्ठी आयोजित कर किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती की जानकारी एवं उन्हें प्रेरित करने की पहल सराहनीय है. कहा कि किसानों के बल पर ही राज्य का सर्वांगीण विकास संभव है.
कृषि मेले में कृषि विभाग द्वारा स्टॉल लगा कर स्थानीय किसानों द्वारा उन्नत फसलों को दिखाया गया. गव्य विकास विभाग द्वारा गो पालन, हरे चारे का संरक्षण, दुग्ध उत्पादन कर आत्म निर्भरता की जानकारी दी गयी. संगोष्ठी में प्रमुख अनाजों की शस्य प्रणाली की भी जानकारी किसानों को दी गयी. संगोष्ठी को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अपर निदेशक डॉ सुशील प्रसाद ने भी संबाेधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें