पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

लोहरदगा. समाहरणालय में त्रिस्तीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक में विभिन्न कोषांगों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीसी ने विभिन्न कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. जिनमें 15 अक्तूबर को होनेवाले आरओ एवं एआरओ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 8:35 PM

लोहरदगा. समाहरणालय में त्रिस्तीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक में विभिन्न कोषांगों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीसी ने विभिन्न कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. जिनमें 15 अक्तूबर को होनेवाले आरओ एवं एआरओ के प्रशिक्षण की सभी तैयारियां एवं सभी वितरित किये जानेवाले विहित प्रपत्राें के प्रारूप तैयार रखने को कहा गया.

16 अक्तूबर के मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का मॉडयूल भी तैयार करने, सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण 17 एवं मतदानकर्मियों का प्रथम चक्र प्रशिक्षण 19 को होने, आय व्यय कोषांग के संबंध में एसडीओ को निर्देश दिया गया कि सभी बैकों को यह निदेश भेज दिया जाए कि 5 लाख रुपये और उससे अधिक के अंतरण् की रिर्पोट प्रतिदिन जिला प्रशासन को सौंपा जाये. परिवहन कोषांग को निर्देश दिया गया कि रुट चार्ट के हिसाब से आवश्यक वाहन, उनमें लगने वाले इंधन आदि का आकलन कर ले. जिससे 17 अक्टूबर को प्रस्तावित वाहन मालिकों और तेल पंप संचालकों के साथ होने वाली बैठक में उन्हें आवश्यक डीजल आदि की आवश्यकतानुसार भंडारण का निदेश दिया जा सके.

सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निेदेश दिया गया कि वे सुरक्षा बलों और मतदान कर्मियों की आवश्यकतानुसार अस्थायी शौचालय निर्माण का कार्य 31 अक्टूबर तक पूरा कर ले. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि दो मेडिकल बोर्ड का गठन कर लिया जाये. साथ ही प्रत्येक कलस्टर पर आवश्यक एम्बुलेंस, मेडिकल टीम, प्राथमिक चिकित्सा किट आदि का पूर्ण रुपेण बंदोबस्त कर लिया जाये.

मौके पर एसपी कार्तिक एस, डीडीसी दानियल कंडुलना, एसडीओ रविशंकर शुक्ला, एसी रंजित कुमार, सीएस बी तिर्की सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक 17 कोजिला परिवहन पदाधिकारी सह परिवहन कोषांग के नेाडल पदाधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित वार्ता के लिए 17 अक्टूबर को 3 बजे परिवहन कार्यालय में ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, बस ऑनर के अध्यक्ष, सभी पेट्रोल पंपो के प्रबंधको की बैठक बुलायी है.

Next Article

Exit mobile version