11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमल किशोर आंदोलनकारी हैं: निरू शांति भगत

कुडू (लोहरदगा) : आजसू प्रखंड कार्यसमिति के तत्वावधान में गुरुवार को टाटी गांव स्थित नर्सरी में प्रखंड के 14 पंचायतों के पंचायत कमेटी, ग्राम कमेटी, कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ. कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी निरू शांति भगत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. कमल किशोर […]

कुडू (लोहरदगा) : आजसू प्रखंड कार्यसमिति के तत्वावधान में गुरुवार को टाटी गांव स्थित नर्सरी में प्रखंड के 14 पंचायतों के पंचायत कमेटी, ग्राम कमेटी, कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ. कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी निरू शांति भगत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. कमल किशोर भगत रंगदार नहीं है. अलग राज्य निर्माण के लिए लड़ाई लड़नेवाले आंदोलनकारी हैं.

उनको जिले के एक नेता ने राजनीतिक षड़यंत्र के तहत फंसाने का काम किया है. कार्यकर्ता कमल के साथ इंसाफ करें.चुनाव नहीं आजसू कार्यकर्ताओं के लिए चुनौती है : डॉ देवशरण भगतआजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि लोहरदगा उपचुनाव आजसू कार्यकर्ता के लिए चुनाव नहीं चुनौती है. साजिशकर्ताओं काे बेनकाब करने, कमल किशोर के साथ इंसाफ करने का सुनहरा मौका है. कमल किशोर के साथ कार्यकर्ता करें इंसाफ : विधायकआजसू के जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि आजसू संगठन कार्यकर्ताओं के दम पर झारखंड में खड़ा है.

कमल किशोर ने राज्य अलग निर्माण में खड़ा है. कमल किशोर ने राज्य अलग निर्माण में बड़ा आंदोलन का नेतृत्व किया था. अलग राज्य बनाया, आंदोलन के क्रम में चंदा मांगने के विवाद को राष्ट्रीय पार्टी के नेता ने साजिश करते हुए रंगदारी का रूप दिया एवं कमल किशोर को सजा करा दी. कार्यकर्ता कमल के साथ इंसाफ करें एवं साजिशकर्ता को करारा जवाब दें. कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे लोगकेंद्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, जिला प्रभारी वनमाली मंडल, नइम अंसारी, जिला सचिव ओम प्रकाश भारती, जिला उपाध्यक्ष मुन्ना अग्रवाल, रमेश बैठा, कलीम खान, परमेश्वर महतो, सलीम पांडू, प्रदीप ठाकुर, संतोष महतो, सुरेश महतो, कनवर, गौतम रजक, आकाश रजक, पौलूश कुजूर, सोमा उरांव, बाड़ो देवी, अंजु देवी, बादल सिंह, शशि कुमार, विजय उरांव समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें