टेंपो पलटने से तीन घायल

कुडू (लोहरदगा) : नेशनल हाइवे 75 कुडू–रांची मुख्य पथ पर राजरोम के समीप पिठोरिया में जीमा जा रहा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे टेंपो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि खखरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 2:42 AM

कुडू (लोहरदगा) : नेशनल हाइवे 75 कुडूरांची मुख्य पथ पर राजरोम के समीप पिठोरिया में जीमा जा रहा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे टेंपो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.

बताया जाता है कि खखरा बरोदी पिठोरिया से टेंपो में सवार होकर रहमत अंसारी (55), रमजान अंसारी (60) दोनों बरोदी निवासी एवं मुड़मा निवासी असराफून खातून (40) जीमा मैयत कार्यक्रम में शामिल होने रहे थे. इसी बीच राजरोम के समीप टेंपो पलट गया और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version