लोहरदगा : सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त

लोहरदगा : जिले में दुर्गापूजा के मौके पर व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. जगह-जगह दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पुलिस के जवान पूरी व्यवस्था को देख रहे हैं. वहीं जिले के वरीय अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों ने भी विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया.... पूरी व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2015 8:31 AM

लोहरदगा : जिले में दुर्गापूजा के मौके पर व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. जगह-जगह दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पुलिस के जवान पूरी व्यवस्था को देख रहे हैं. वहीं जिले के वरीय अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों ने भी विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया.

पूरी व्यवस्था पर खुद डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी कार्तिक एस नजर रखे हुए हैं. शहरी क्षेत्र के पूजा पंडालों का भ्रमण एसडीओ रविशंकर शुक्ला, एसडीपीओ राम सरेक राय सहित अन्य अधिकारियों ने किया. अधिकारियों ने पूजा पंडाल के लोगों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के द्वारा भी पूरे जिले में भ्रमण कर पूरी व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है.

समिति के अध्यक्ष अनुपम प्रकाश कुंवर के नेतृत्व में कई पदाधिकारी पूजा पंडालों का भ्रमण कर रहे हैं. पुलिस के द्वारा शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी किया गया. जिसमें डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी कार्तिक एस, एसडीओ रविशंकर शुक्ला, एसडीपीओ राम सरेक राय, डीएसपी आशीष कुमार महली, थाना प्रभारी सुधीर साहू, सीआरपीएफ के जवान एवं पुलिस के जवान शामिल थे. पूरे शहरी इलाके में फ्लैग मार्च किया गया.