बस, ट्रक की टक्कर में एक दर्जन घायल

सेन्हा/लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के गम्हरिया पुल के समीप बासुदेव यात्री बस (जेएच 01टी-9953) एवं बाक्साइट ट्रक (ओआर 09 ई- 8469) आमने- सामने से टकरा गया. इससे एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों एवं बस में सवार यात्रियों की मदद से सदर अस्पताल लोहरदगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 2:19 AM
सेन्हा/लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के गम्हरिया पुल के समीप बासुदेव यात्री बस (जेएच 01टी-9953) एवं बाक्साइट ट्रक (ओआर 09 ई- 8469) आमने- सामने से टकरा गया. इससे एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों एवं बस में सवार यात्रियों की मदद से सदर अस्पताल लोहरदगा एवं घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
सुबह लगभग नौ बजे बासुदेव यात्री बस गुमला से रांची की ओर जा रही थी. इसी बीच चंदवा की तरफ से घाघरा की ओर बाक्साइट माइंस जा रहे ट्रक से आमने- सामने भिड़ंत हो जाने के कारण बस चालक इस्तियाक अंसारी, कुडू निवासी उसमान अंसारी, शमीम खान, प्रवेज खान, बालाघाट निवासी सतीश प्रजापति, भुनेश्वर राम, एडिशन कुजूर, उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के पुष्पा देवी एवं ट्रक में सवार सुबोध बड़ाइक, कमल उरांव, धर्मी देवी के अलावा अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. धर्मी देवी ने बताया कि वह उत्तरप्रदेश ईंट भट्ठा से काम कर अपने गांव घाघरा नौदी लौट रही थी. वह चंदवा से ट्रक में आ रही थी.
धर्मी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर नशे में धुत था और तीव्र गति से गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण घटना घटी. आमने सामने बस ट्रक की भिड़ंत में बस ड्राइवर बुरी तरह फंस गया, जिसे ग्रामीणों ने निकालना चाहा किंतु आसानी से नहीं निकाले जाने की स्थिति में बस को गैस कटर से काट कर ड्राइवर को निकाला गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सेन्हा एवं घाघरा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज हेतु भेजने में मदद की.
बक्सीडीपा में दो घायल
इधर बक्सीडीपा के समीप मोटरसाइकिल एवं पिकअप मालवाहक वाहन में दुर्घटना हो गयी, जिसमें मुर्की तोड़ार निवासी 28 वर्षीय अनिल उरांव तथा खखपरता गांव निवासी बासुदेव उरांव गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि मालवाहन पिकअप (जेएच 03एम-0521) घाघरा से लोहरदगा की ओर आ रही थी विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल सवार अनिल उरांव अपनी मोटरसाइकिल (जेएच 01 एएम-7406) से सेन्हा की ओर जा रहे थे. इसी बीच दुर्घटना हुई.
बच्चा घायल
इधर शहरी क्षेत्र के किस्को मोड़ के समीप मोटरसाइकिल सवार ने घर के पास खेल रहे नौ वर्षीय प्रियांशु को धक्का मार दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि होंडा साइन मोटरसाइकिल (जेएच01बीबी-0628) से युवक पतराटोली से पावरगंज की ओर तेज गति से आ रहा था. अपने घर के पास खेल रहे बच्चे को धक्का मार दिया और मोटरसाइकिल छोड़ फरार हो गया. पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मोटरसाइकिल अपने कब्जे में लेकर मोटरसाइकिल चालक का पता लगा रही है.

Next Article

Exit mobile version