कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं
कुडू (लोहरदगा) : झारखंड विकास मोरचा (प्रजातांत्रिक) के ब्लॉक मोड़ स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से पहुंचे पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. कार्यकर्ता पार्टी की दशा एवं दिशा तय करते हैं. आगामी 28 अक्तूबर को […]
कुडू (लोहरदगा) : झारखंड विकास मोरचा (प्रजातांत्रिक) के ब्लॉक मोड़ स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से पहुंचे पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. कार्यकर्ता पार्टी की दशा एवं दिशा तय करते हैं.
आगामी 28 अक्तूबर को टिको पोखराटोली मैदान में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. यह सम्मेलन झाविको के लिए ऐतिहासिक होगा. क्योकि लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव सिर पर मंडरा रहा है. कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है.
कार्यकर्ता ईमानदारी से अपने-अपने काम में लग जायें. लोहरदगा उपचुनाव झाविमो के लिए चुनाव नहीं, चुनौती है. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने बताये कि प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी, विधायक प्रदीप यादव, प्रकाश राम समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
प्रखंड के 14 पंचायतों में गठित बूथ कमेटी, ग्राम कमेटी, पंचायत कमेटी, प्रखंड कमेटी के तमाम कार्यकर्ता, पदाधिकारी शामिल होंगे. तैयारी प्रारंभ हो गयी है. बैठक में मुख्य रूप से अजीम खान, अर्जुन टोप्पो, रामदयाल उरांव, मुजमील अहमद, अब्दुल कुद्दूस, प्रकाश सिंह, कनवर लाल, जमुना पासवान, इरशाद अंसारी, अरशद अंसारी, रोजामत अंसारी, जमरूद्दीन अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.