बंधु तिर्की ने ग्रामीणों का जाना हाल

कुड़ू (लोहरदगा) : पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता बंधु तिर्की ने मंगलवार को प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के आधे दर्जन गांवों का दौरा किया. कई स्थानों पर ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए उनकी समस्या सुनी. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश कम होेने से सूखाड़ हो गया है. गांव में सिंचाई के कोई साधन नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 1:46 AM
कुड़ू (लोहरदगा) : पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता बंधु तिर्की ने मंगलवार को प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के आधे दर्जन गांवों का दौरा किया. कई स्थानों पर ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए उनकी समस्या सुनी. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश कम होेने से सूखाड़ हो गया है.
गांव में सिंचाई के कोई साधन नहीं है. पलायन की समस्या है, रोजगार के अभाव में ग्रामीण पलायन करना प्रारंभ कर दिये हैं. ब्लॉक चौक से चांपी-सलगी, चीरी चौक से सरना टोली तक सड़क की स्थिति खराब है. विद्यालय में शिक्षकों के अभाव में पढ़ाई बाधित हो रहा है.
पेयजल, स्वास्थ्य समेत मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. बंधु ने कहा कि यदि जनता का सहयोग मिला तो लोहरदगा की तकदीर व तसवीर बदल देंगे. उन्होंने प्रखंड के बड़की चांपी, सलगी, चुंद, पतरा टोली, छोटी चांपी, दुबांग समेत अन्य गांवों का दौरा किया. मौके पर इरशाद अंसारी, अरशद अंसारी समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version