खिलाड़ियों से प्रेरणा लें खिलाड़ी
कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड के बरवाडीह स्थित संत जेबियर उच्च विद्यालय में 25वीं एसके बागे महिला हॉकी टूर्नामेंट का उदघाटन किया गया. इस टूर्नामेंट मे कुल 22 टीम भाग ले रही हैं. मुख्य अतिथि कोलेबिरा के पूर्व विधायक थियोदर किड़ो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसके बागे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर तुलसी साहू, जवाहर […]
कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड के बरवाडीह स्थित संत जेबियर उच्च विद्यालय में 25वीं एसके बागे महिला हॉकी टूर्नामेंट का उदघाटन किया गया. इस टूर्नामेंट मे कुल 22 टीम भाग ले रही हैं.
मुख्य अतिथि कोलेबिरा के पूर्व विधायक थियोदर किड़ो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसके बागे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर तुलसी साहू, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद नईम उपस्थित थे. श्री किड़ो ने कहा कि सिमडेगा जिला हॉकी खिलाड़ियों का खान है.
इस खान का एक महत्वपूर्ण अंग है एसके बागे महिला हॉकी टूर्नामेंट बरवाडीह. इस टूर्नामेंट ने अनेकों महिला स्टार हॉकी खिलाड़ियों को अपनी पहचान बनाने का अवसर दिया जो आज देश एवं राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
आप सभी खिलाड़ी भी उक्त अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों से प्रेरणा लें. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत संत जेवियर स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर किया गया. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर, सुशील कुमार बागे के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं झंडोत्तोलन कर टूर्नामेंट का उदघाटन किया. बरवाडीह टीम के कप्तान विनिता किड़ो ने सभी टीम के खिलाड़ियों को शपथ दिलायी. वहीं मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली गयी. उदघाटन मैच मैदान नंबर एक में बनाबिरा बनाम संत जोसेफ ए के बीच खेला गया.
जिसमें दोनों टीम 2-2 गोल के बराबर पर रही. वहीं मैदान नंबर दो मे करंगागंडी बी एवं बरवाडीह ए के बीच मैच खेला गया. जिसमें करंगागुडी की टीम 1-0 से बिजयी रही. मैच रेफरी की भूमिका संजय केरकेट्टा, संदीप तिर्की, सिलबानुस एवं फुलजेम्स डुंगडुंग ने निभायी. मैच के पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.