समाहरणालय परिसर से साइकिल चोरी
लोहरदगा : समाहरणालय परिसर से रामपुर रुगड़ी टोली निवासी नसीम अंसारी की साइकिल चोरी हो गयी. युवक ने बताया कि वह अपनी साइकिल खड़ी कर स्टेट बैंक गया. लगभग आधा घंटा बाद वह बैंक से निकला तो उसकी साइकिल गायब थी. खोजबीन करने के बाद भी साइकिल का पता नहीं चल सका. युवक ने बताया […]
लोहरदगा : समाहरणालय परिसर से रामपुर रुगड़ी टोली निवासी नसीम अंसारी की साइकिल चोरी हो गयी. युवक ने बताया कि वह अपनी साइकिल खड़ी कर स्टेट बैंक गया. लगभग आधा घंटा बाद वह बैंक से निकला तो उसकी साइकिल गायब थी. खोजबीन करने के बाद भी साइकिल का पता नहीं चल सका. युवक ने बताया कि वह मनरेगा के तहत सिंचाई कूप का कार्य करा रहा है. उसके साइकिल में लेबर कार्ड तथा पीएनबी का तीन पासबुक भी था, जिसे चोर ले गये.