पंचायत चुनाव में तेली समाज सक्रिय भूमिका निभायेगा
लोहरदगा : छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक जिलाध्यक्ष प्रो शिवदयाल साहू की अध्यक्षता में साहू सदन में हुई. बैठक में समाज के सशक्तिकरण पर विचार किया गया. मौके पर शिवदयाल साहू ने कहा कि हमारा समाज काफी सशक्त हो चुका है. अब इसे विकास के पथ पर अग्रसर करना है. समाज के कमजोर लोगों […]
लोहरदगा : छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक जिलाध्यक्ष प्रो शिवदयाल साहू की अध्यक्षता में साहू सदन में हुई. बैठक में समाज के सशक्तिकरण पर विचार किया गया. मौके पर शिवदयाल साहू ने कहा कि हमारा समाज काफी सशक्त हो चुका है. अब इसे विकास के पथ पर अग्रसर करना है.
समाज के कमजोर लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने की आवश्यकता है. समाज के विकास के लिए युवाओं एवं महिलाओं को जागृत करना भी है. उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने की बात भी कही. बैठक में पंचायत चुनाव पर विशेष चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि जिला परिषद , पंचायत समिति, एवं वार्ड सदस्यों के चुनाव में समाज की सक्रियता रहेगी. जिला समिति विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर समाज के एक प्रत्याशी को निर्णय लेकर खड़ा करेगी. बैठक में विधानसभा उपचुनाव पर भी चर्चा किया गया.
मौके पर कृष्णा साहू, मुन्ना साहू, मोहन साहू, हिरालाल साहू, रामविलास साहू, विदेशी साहू, श्याम किशोर साहू, विशु साहू, कैलाश साहू, भुवनेश्वर नायक, मुकेश साहू, अनिल साहू, सुरजमोहन साहू, अशोक साहू, मुकेश कुमार साहू, कृष्णा प्रसाद, विजय कुमार आदि मौजूद थे.