पोस्टर चिपका कर लेवी मांगी
ठेठइटांगर : थाना क्षेत्र के जामपानी स्थित बाजारटांड़ में यूनाइटेड नेशन संगठन ने पोस्टरबाजी की है. चिपकाये गये पोस्टर में हड़िया-दारू बेचना बंद करो, जुआ खेलाना बंद करो, ठेकेदार काम करने से पूर्व लेवी की रकम जमा करो आदि लिखा हुआ है. जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची तथा पोस्टर को उखाड़ कर अपने कब्जे […]
ठेठइटांगर : थाना क्षेत्र के जामपानी स्थित बाजारटांड़ में यूनाइटेड नेशन संगठन ने पोस्टरबाजी की है. चिपकाये गये पोस्टर में हड़िया-दारू बेचना बंद करो, जुआ खेलाना बंद करो, ठेकेदार काम करने से पूर्व लेवी की रकम जमा करो आदि लिखा हुआ है.
जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची तथा पोस्टर को उखाड़ कर अपने कब्जे में ले लिया.
भाजपा का धरना आज : सिमडेगा त्न शहरी क्षेत्र के महावीर चौक के निकट विधान सभा भंग करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया है. धरना कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है. यह जानकारी जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने दी.