लोहरदगा : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जिस उम्मीद एवं विश्वास के साथ मुझे झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया है, उस पर मैं खरा उतरुंगा. यह बात कमेटी के अध्यक्ष बनाये जाने के बाद दिल्ली से सुखदेव भगत ने प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत में कही. कहा कि यह पद नहीं दायित्व है.
वरिष्ठ कांग्रेसियों से उनके अनुभवों का लाभ लूंगा एवं उनके मार्गदर्शन में चलूंगा. युवा वर्ग के उत्साह के साथ पार्टी की पुरानी गरिमा को लौटाऊंगा. तमाम पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों को पार्टी से जोड़ कर प्रदेश में मजबूत कांग्रेस की स्थापना की जायेगी. कहा कि पूरे राष्ट्र में कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गो को साथ लेकर चलती है.
कांग्रेस का हाथ शुरु से ही आम लोगों के साथ रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचा कर पार्टी को मजबूत किया जायेगा. जो पुराने कांग्रेसी किन्हीं कारणों से दूर हो गये हैं, उन्हें पूरे सम्मान के साथ पार्टी में फिर से जोड़ा जायेगा.
युवा शक्ति का उपयोग पार्टी की मजबूती के साथ किया जायेगा. जिस दिशा में युवा वर्ग का रुझान होगा निश्चित रूप से मजबूती भी उसी दिशा में होगी. कांग्रेस पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को समाप्त कर एक मजबूत संगठन तैयार किया जायेगा. सबों से सलाह एवं सहयोग लूंगा. श्री भगत ने कहा कि आने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ उभरेगी.
– गोपी कुंवर –