याद किये गये कार्तिक उरांव
लोहरदगा : सरना युवा समिति के तत्वावधान में कार्तिक उरांव के 91वीं जयंती मनायी गयी. समिति द्वारा सोबरन टोली स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. समिति अध्यक्ष विष्णु उरांव ने कहा कि कार्तिक उरांव महान पुरुष थे. वे आदिवासी हित के लिए कई कार्य किये. कुछ कार्य अधूरे रह गये, उनके […]
लोहरदगा : सरना युवा समिति के तत्वावधान में कार्तिक उरांव के 91वीं जयंती मनायी गयी. समिति द्वारा सोबरन टोली स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. समिति अध्यक्ष विष्णु उरांव ने कहा कि कार्तिक उरांव महान पुरुष थे. वे आदिवासी हित के लिए कई कार्य किये. कुछ कार्य अधूरे रह गये, उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है.
कहा कि अपनी लगन एवं मेहनत के बल पर उच्च शिक्षा ग्रहण किया. वे सभी वर्ग के लोगों को शिक्षा मिले इसके पक्षधर थे. मौके पर गौतम उरांव, अनुप खलखो, विनोद उरांव, रौशन कच्छप, दुर्गा उरांव, मीना उरांव, बसंत उरांव, बालमुनी उरांव, उर्मिला उरांव, आरती उरांव, विजय उरांव, लिलमुनी उरांव, दिपक उरांव, मौसम, आकाश,कृष्णा, मुकेश, अमित, कहरु, चुमानी, मनोज उरांव, महादेव मिंज आदि मौजूद थे.
महान व्यक्ति थे कार्तिक उरांव
कार्तिक उरांव जयंती सह जतरा समारोह में नीरु शांति भगत, आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत शामिल हुए. मौके पर नीरु शांति भगत ने कहा कि कार्तिक उरांव महान व्यक्ति थे. वे आदिवासी समाज को एक नयी दिशा एवं एक नया आयाम दिया. हम सबका दायित्व है कि उनके बताये मार्ग पर चलें और समाज को आगे बढ़ायें. मौके पर सूरज अग्रवाल, विश्वनाथ उरांव, जतरु उरांव, अनिता साहू, सुनीता देवी, वीरेंद्र उरांव आदि मौजूद थे.