लोहरदगा : पंचायत चुनाव को लेकर जिला परिषद सदस्य पद के लिए तीन नामांकन प्रपत्र की बिक्री हुई. जिसमें पेशरार प्रखंड के लिए दो एवं किस्को प्रखंड के लिए एक था. गुरुवार को जिला परिषद सदस्य पद के लिए किस्को से रानी कुमारी, मसरीन अंजुम एवं तईसा खातून ने नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं पेशरार प्रखंड से रंथराज उरांव, विनोद सिंह, दिनू उरांव एवं प्रदीप भगत ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
पंचायत समिति सदस्य के लिए पेशरार प्रखंड में चार एवं किस्को प्रखंड में आठ नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, वहीं इस पद के लिए कुल 17 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें पेशरार प्रखंड क्षेत्र से फुलवा देवी, भगवत खेरवार, संजय कुमार यादव, भरत प्रसाद, बंदे भगत वहीं किस्को प्रखंड क्षेत्र से सीता देवी, निशा नगेसिया, समशेर अंसारी, प्रवीण कुमारी, राजेंद्र उरांव, देवधन नायक, प्रकाश कुमार नायक, मो हुसैन अंसारी, रानी मिंज, सुखराम भगत, सालेहा बीबी एवं संजीदा खातून, हीरामनी देवी, बानो उरांव, सुनील कुजूर, मंगरी असुर, आमोलिना सारम ने नामांकन पत्र दाखिल किये.
किस्को प्रखंड क्षेत्र के वार्ड सदस्य के लिए 50 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई. वहीं 83 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें 52 महिला एवं 31 पुरुष शामिल हैं. किस्को प्रखंड में मुखिया पद के लिए छह प्रपत्र की बिक्री हुई, वहीं मुखिया पद के लिए अरेया से राजकुमार उरांव, इमान उरांव, हिसरी से सुनिता भगत, बगडू से मंगेश्वर भगत, अर्जुन भगत, छोटेया उरांव, चंदू उरांव, पुष्पा कच्छप, रामदेव उरांव, धनीलाल उरांव, राजेश महली, सुभाष भगत, बेटहट से सुरसरी मिंज, सुनीता देवी, सीमा देवी, राजमनी कुमारी, परहेपाट से राजमनी देवी, सुखमनी लकड़ा, मानती देवी, पाखर से फुलमनी देवी, गीता उरांव, सुनिता देवी, खरकी से चांदमुनी उरांव, मनिया देवी, दुर्गा भगत, तोता उरांव ने नामांकन पत्र दाखिल किया. पेशरार प्रखंड में वार्ड सदस्य के लिए 23 नामांकन दाखिल किये गये.
वहीं मुखिया के लिए रोरद से अरविंद भगत, छोटू उरांव, राम लाल नगेसिया, सिरम से ललिता देवी एवं अमृता देवी, पेशरार से सालो देवी, संतोषी उरांव, दुलंती नगेसिया, रंजिता नगेसिया, हेसाग से अनिता देवी, सावित्री तिर्की, तारामनी लकड़ा, तुइमू से अशोक भगत, गोपाल भगत ने नामांकन दाखिल किया. गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में काफी गहमागहमी का माहौल रहा. ढोल-नगाड़ों के साथ लोग नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे.