उमड़े लोग, मामलों को निबटाया गया
लोहरदगा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लोक अदालत लगा कर टेलीफोन एवं बैंक से जूड़े मामलों का निष्पादन समझौता के आधार पर किया गया.
जिला जज प्रथम वीके शर्मा, रौशन लाल शर्मा, एसीजेएम एसएन सिकदर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शेषनाथ सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंद्रिका राम मौजूद थे. भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने समझौता के आधार पर लगभग 4 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली की.
बीएसएनएल के आंतरिक वित्त सलाहकार एसडीओ राजीव कमल किशोर, सुदर्शन सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. इसी तरह बैंक से जुड़े मामलों का भी निष्पादन किया गया.
मौके पर मौजूद प्राधिकार के सचिव एसएन सिंह ने बताया कि आज हुए समझौते का प्राधिकार 23 नवंबर को दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 19 नवंबर से 23 नवंबर तक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इसमें बिजली, बैंक, टेलीफोन सहित अन्य मामलों का निष्पादन समझौते के आधार पर किया जायेगा.श्री सिंह ने इसका लाभ लोगों से उठाने की अपील की है. मौके पर बड़ी संख्या में लोग एवं अधिवक्ता मौजूद थे.