लोहरदगा : झारखंड विकास मोरचा ने पेशरार प्रखंड क्षेत्र में पदयात्रा एवं सभा की. सभा में बंधु तिर्की ने कहा कि पेशरार क्षेत्र के लोगों के साथ अन्याय हुआ है. प्रखंड बनने के बावजूद यहां की जनता को किस्को प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है. प्रखंड निर्माण का कोई फायदा प्रखंडवासियों को नहीं मिला. कहा कि यहां के प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस मामले को कभी गम्भीरता से नहीं लिया. कहा कि पेशरार के ग्रामीणों को सड़क तक नहीं दी गयी.
यहां के लोग किसी प्रकार अपने गांवों तक पहुुुंचने को विवश हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ भी इन्हें नहीं मिला. स्वास्थ सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल रही है. पहाड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए विशेष पैकेज मिलना चाहिए. सुनील साहू ने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों को जन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है.
मौके पर नन्दू महली, छोटू उरांव, सुशील उरांव, महावीर नगेसिया, चन्द्रदेव खेरवार, संजीव उरांव, अरविन्द उरांव, संजय यादव, तारकेश्वर यादव, कृष्णा यादव, श्याम बिहारी उरांव, उमेश उरांव, सुखनाथ नगेसिया, लक्ष्मण उरांव आदि मौजूद थे.