Advertisement
पंचायत चुनाव में नामांकन छह से
कुड़ू (लोहरदगा) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पांच दिसंबर को कुड़ू प्रखंड में होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए पांच नवंबर को अधिसूचना जारी होगी. छह नवंबर से 12 नवंबर तक नामांकन फार्म भरे जायेंगे. प्रखंड सह अंचल प्रशासन ने नामांकन की सारी तैयारी प्रारंभ कर दी है. बुधवार को बीडीअो महेंद्र छोटन […]
कुड़ू (लोहरदगा) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पांच दिसंबर को कुड़ू प्रखंड में होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए पांच नवंबर को अधिसूचना जारी होगी. छह नवंबर से 12 नवंबर तक नामांकन फार्म भरे जायेंगे. प्रखंड सह अंचल प्रशासन ने नामांकन की सारी तैयारी प्रारंभ कर दी है. बुधवार को बीडीअो महेंद्र छोटन उरांव, सीअो छविबाला बारला ने संयुक्त रूप से कई जानकारी दी.
सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक भरे जायेंगे नामांकन पत्र : बीडीअो महेंद्र छोटन उरांव एवं सीअो छविबाला बारला ने बताया कि मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशी का नामांकन छह से 12 नवंबर तक होगा. सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी सक्षम पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. 14 एवं 16 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) होगी, 20 नवंबर को प्रत्याशियों को चुनाव-चिह्न आवंटित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement