चुनाव को लेकर सरगरमी तेज

लोहरदगा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में वार्ड सदस्य के लिए कुल 62 लोगों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. वहीं मुखिया पद के लिए फुलकुमारी तिर्की, सिबू उरांव ने मुर्की तोड़ार पंचायत से, कांति देवी, नेहा टोप्पो, आश्रिता देवी ने भड़गांव पंचायत से, किरण उरांव, सुनिता देवी ने सेन्हा पंचायत से, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 5:30 AM
लोहरदगा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में वार्ड सदस्य के लिए कुल 62 लोगों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. वहीं मुखिया पद के लिए फुलकुमारी तिर्की, सिबू उरांव ने मुर्की तोड़ार पंचायत से, कांति देवी, नेहा टोप्पो, आश्रिता देवी ने भड़गांव पंचायत से, किरण उरांव, सुनिता देवी ने सेन्हा पंचायत से, पारसमनी उरांव, ज्योति पूर्णिमा खलखो एवं विनिता खलखो ने डांडू पंचायत से, विष्णु उरांव बुटी पंचायत से, वीरेंद्र उरांव,
विनय उरांव ने अर्रु पंचायत से, सुबोध उरांव, दिलीप उरांव ने बदला पंचायत से नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. इधर पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी लगातार ते ज होती जा रही है. सबसे ज्यादा गहमागहमी सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में ही देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version