धनबाद से गिरफ्तार हुआ कामेश्वर
लोहरदगा : पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली कामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी एसपी कार्तिक एस ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. कामेश्वर ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उसके बयान पर छापामारी भी की गयी है, जहां से विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किया गया है. कहा कि […]
लोहरदगा : पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली कामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी एसपी कार्तिक एस ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. कामेश्वर ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है.
उसके बयान पर छापामारी भी की गयी है, जहां से विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किया गया है. कहा कि भाकपा माओवादी संगठन के अन्य लोगों को कामेश्वर की गिरफ्तारी की जानकारी हो जाने के कारण कई स्थानों से विस्फोटक एवं आग्नेयास्त्रों को हटा लिया गया.
एसपी ने बताया कि यह वर्ष 2011 में संगठन से जुड़ा था. पहले पहल संगठन से जुड़ कर वह कार्यकर्ता के रुप में काम करता था, फिर वह नकुल यादव की टीम में नकुल के साथ रहने लगा. वर्ष 2013 में कामेश्वर यादव को सबजोनल के रैंक में जगह दिया गया. जिसके बाद वह पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए अपने नेतृत्व में तीन स्थानों में लैंड माइंस लगाया. जिसे पुलिस ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया. इसके अतिरिक्त इसने तीन लोगों की पुलिस मुखबीर होने के आरोप में हत्या कर दी. वर्ष 2015 में 21 मार्च को जोबांग थाना अंतर्गत ग्राम मुरमू के रहनेवाले झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर बाल मुकुंद नाथ शाहदेव के दो भाइयों एवं एक भतीजे की एक साथ निर्मम हत्या कर इसने सनसनी फैला दी और संगठन में एक महत्वपूर्ण नक्सली बन गया.
इसे संगठन में जोनल कमांडर का पद दिया गया. यह संगठन में नकुल यादव का दाहिना हाथ माना जाने लगा. इसके बढ़ते प्रभाव को निष्क्रिय करने एवं गिरफ्तारी के लिए लातेहार, लोहरदगा एवं गुमला जिला की पुलिस द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. इसके गिरफ्तारी हो जाने से भाकपा माओवादी संगठन के कोयल शंख जोन को भारी क्षति पहुंची है. एसपी ने बताया कि इस उग्रवादी को गिरफ्तार करने में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा. इस अभियान में शामिल पुलिस कर्मियों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन काफी अच्छे तरीके से किया है.
उग्रवादियों को संरक्षण देनेवाले सफेदपोशों एवं मददगारों का भी नाम उसने पुलिस को बताया है. पुलिस इस पर कारवाई कर रही है. पत्रकार सम्मेलन में सीआरपीएफ के कमांडेंट आनंद झा, डिप्टी कमांडेंट पीके पांडेय, अनामि शरण, एसडीपीओ राम सरेक राय, डीएसपी आशीष महली, सदर थाना प्रभारी सुधिर साहू, बगडू थाना प्रभारी प्रवीण पांडेय मौजूद थे.
11वीं पास है कामेश्वर यादव : गिरफ्तार नक्सली कामेश्वर यादव खलारी के एक स्कूल से 11वीं तक की पढ़ाई की है. वह चरित्र यादव का भतीजा है. पुलिस के समक्ष उसने बताया कि ठाकुर परिवार की हत्या किसी योजना के तहत नहीं की गयी थी.
दस्ता उस मार्ग से गुजर रहा था और उन्हें मालूम हुआ कि ठाकुर परिवार के लोग इसी जंगल में शिकार खेलने पहुंचे हैं. बस उनकी हत्या कर दी. इस हत्याकांड में ठाकुर परिवार के लोगों पर कामेश्वर ने भी गोली चलायी थी. हत्या का उद्देश्य क्षेत्र में सनसनी पैदा करना और अपना वर्चस्व बढ़ाना था. लोहरदगा जिला के विभिन्न थानाओं में कामेश्वर यादव के विरुद्ध कई केस दर्ज हैं.