रंगदारी लेने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार

लोहरदगा : कैरो थाना में यासीन कंट्रक्सन द्वारा नहर का निर्माण किया जा रहा था. उक्त कंट्रक्सन में नइम अंसारी मुंशी का काम करते हैं. 12 नवंबर को गंदरू उरांव, पिता- स्व चरकू उरांव व राजू उरांव, पिता- पिता शनिया उरांव दोनों उत्तका गांव निवासी मुंशी नइम से रुपये मांगने लगे. दोनों ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:59 AM
लोहरदगा : कैरो थाना में यासीन कंट्रक्सन द्वारा नहर का निर्माण किया जा रहा था. उक्त कंट्रक्सन में नइम अंसारी मुंशी का काम करते हैं. 12 नवंबर को गंदरू उरांव, पिता- स्व चरकू उरांव व राजू उरांव, पिता- पिता शनिया उरांव दोनों उत्तका गांव निवासी मुंशी नइम से रुपये मांगने लगे.
दोनों ने कहा कि रंगदारी दो, नहीं तो काम नहीं करने देंगे. नईम जब रुपये देने से इनकार करने लगा, तो दोनों ने मिल कर नइम का गर्दन दबा कर नहर में पटक उसकी पॉकेट से एक हजार रुपये निकाल लिया व रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद निर्माण कार्य में लगा जेसीबी के चालक से चाबी छीन लिये. जब चालक ने हल्ला किया, तो वे दोनों भागने लगे.
आसपास के व्यक्तियों ने दोनों युवक को पकड़ लिया. पूछने पर एक ने अपना नाम गंदरु उरांव बताया तथा दूसरे ने नाम राजू उरांव बताया. पीड़ित नइम अंसारी, पिता- स्व गफूर अंसारी उत्तका कैरो निवासी के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर कैरो थाना कांड संख्या 46/2015 धारा 386 भादवि अंकित किया गया है.
दोनों युवकों को थाना प्रभारी सुशील कुमार, दयानंद यादव, मिथलेश कुमार सिंह व सशस्त्र बलों के प्रयास से गिरफ्तार किया गया. दोनों युवकों को लोहरदगा जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version