28 गांवों में होगी पेयजलापूर्ति की व्यवस्था
लोहरदगा : जिले में पेयजल की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के उद्देश्य से पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लोहरदगा द्वारा लघु ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन कराया जा रहा है. लगभग 5 करोड़ रुपये व्यय कर जिले के 28 गांवों में जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. ये गांव पेयजल की […]
लोहरदगा : जिले में पेयजल की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के उद्देश्य से पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लोहरदगा द्वारा लघु ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन कराया जा रहा है. लगभग 5 करोड़ रुपये व्यय कर जिले के 28 गांवों में जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.
ये गांव पेयजल की सुविधा से वंचित हैं और यहां पीने का पानी एक बड़ी समस्या है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शशि भूषण पूरन ने बताया कि इन योजनाओं के शुरू हो जाने से ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत से निजात मिलेगी.
विभाग द्वारा इन गांवों में लघु ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना अंतर्गत पंप गृह सह जल संग्रह टैंक का निर्माण, सोलर मोटर पंप सेट, पाइप लाइन रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य कराया जायेगा. श्री पूरन ने बताया कि शीघ्र ही इन योजनाओं पर काम शुरू हो जायेगा.
– गोपी कुंवर –