हथियार समेत दो गिरफ्तार

लोहरदगा : आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे दो युवकों को कुडू पुलिस ने कोकर के पास पकड़ कर उनके पास से जिंदा कारतूस एवं पिस्तौल बरामद किया. एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि आबिद अंसारी (पिता स्व इस्माईल अंसारी) एवं इमरान अंसारी (पिता रूस्तम अंसारी) दोनों युवक टंगर बीजूपाड़ा निवासी घटना को अंजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2013 2:22 AM

लोहरदगा : आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे दो युवकों को कुडू पुलिस ने कोकर के पास पकड़ कर उनके पास से जिंदा कारतूस एवं पिस्तौल बरामद किया. एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि आबिद अंसारी (पिता स्व इस्माईल अंसारी) एवं इमरान अंसारी (पिता रूस्तम अंसारी) दोनों युवक टंगर बीजूपाड़ा निवासी घटना को अंजाम देने के नियत से निकले थे.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दोनों युवक किसी घटना को लेकर निकले हैं. पुलिस ने कुडू थाना प्रभारी पतरस नाग एवं एएसआइ गंगा राम बानरा के नेतृत्व में टीम गठित कर संध्या गश्ती के दौरान छापेमारी की. कुडू के कोकर के समीप पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे. पुलिस ने इनका पीछा कर धरदबोचा तथा इनके पास से एक नाइन एमएम का पिस्टल एवं जिंदा कारतूस बरामद किया.

दोनों से पुलिस पूछताछ कर कुडू थाना कांड संख्या 126/13 धारा 26 तथा 35 के तहत मामला दर्ज किया. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. मौके पर एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, थाना प्रभारी पतरस नाग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version