कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने की अपील

लोहरदगा : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत किस्को प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मिले एवं कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की. गांव में ग्रामीणों ने श्री भगत का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि वे गांव-गांव घूम रहे हैं. समस्याएं कम होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:22 AM
लोहरदगा : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत किस्को प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मिले एवं कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की.
गांव में ग्रामीणों ने श्री भगत का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि वे गांव-गांव घूम रहे हैं. समस्याएं कम होने के बजाय और बढ़ती जा रही है. आजसू भाजपा की सरकार झूठे वादों की सरकार है. उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में जो वायदे किये थे, वह सब खोखला साबित हुआ है.
श्री भगत ने कहा कि मोदी की सरकार बनते ही उन्होंने जमीन छिनने वाला भूमि अधिग्रहण कानून लाया था, जिसका कांग्रेस पार्टी ने संसद से लेकर सड़क तक विरोध किया था. विकास की योजनाएं जिसमें इंदिरा आवास योजना का कोटा कम कर दिया व मनरेगा की राशि में कटौती की. बीआरजीएफ की योजना को बंद कर दिया जिससे यहां विकास प्रभावित हुआ है. मौके पर सुखनाथ उरांव, दिलमोहन पाहन, सोमरा भगत, अनमोल उरांव, रामदयाल भगत, अलीम अंसारी, पुष्पा उरांव, प्रवेज अंसारी, सोहन साहू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version