उपलब्धियों पर मंथन होगा
लोहरदगा : समाहरणालय में डीसी सुधांशु भूषण बरवार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मनाये जा रहे पखवारा समारोह के क्रम में 20 नवंबर को लोहरदगा जिला में विकास उत्सव सह राज्य स्थापना वार्षिक समारोह के मुद्दे पर चर्चा की गयी. डीसी ने कहा कि इस अवसर पर […]
लोहरदगा : समाहरणालय में डीसी सुधांशु भूषण बरवार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मनाये जा रहे पखवारा समारोह के क्रम में 20 नवंबर को लोहरदगा जिला में विकास उत्सव सह राज्य स्थापना वार्षिक समारोह के मुद्दे पर चर्चा की गयी.
डीसी ने कहा कि इस अवसर पर जिला विकास उत्सव सह राज्य स्थापना वार्षिक समारोह का आयोजन 20 नवंबर को समाहरणालय मैदान में आयोजित किया जायेगा. समारोह की मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री गीताश्री उरांव होंगी.
इस अवसर पर लोहरदगा जिला के विभिन्न विभागों, स्वयं सेवी संस्थानों, प्रतिष्ठानों द्वारा अपने विभाग, संस्थान से संबंधित उपलब्धियां, लाभुकों की दी जाने वाले सुविधा एवं सरकार के कल्याणकारी विभागीय कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु स्टॉल सह प्रदर्शनी लगाया जायेगा. उपायुक्त श्री बरवार ने कहा कि इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जायेगा और संध्या के समय कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा.
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के तमाम विभाग यथा स्वास्थ्य विभाग, पेयजल स्वच्छता, आइएपी, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, प्रजापति समाज, स्वयं सहायता समूहों, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, साक्षरता विभाग, डीआरडीए, सभी बैंक, उद्योग विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, गव्य विकास विभाग, राजस्व विभाग सहित विभिन्न स्वयं सेवी संस्थानों हिंडालको के द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा.
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि इस मेला में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जायेगा. जहां लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां दी जायेंगी.
विकास की झलक देखने को मिलेगी: जिले में आयोजित विकास मेला में पहुंचनेवाले लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था नगर पर्षद के द्वारा की जायेगी.
जिले में संचालित सभी 10 दाल-भात केंद्र के स्टॉल भी मेला स्थल पर लगाये जायेंगे. जहां लोगों को सहज भोजन उपलब्ध होगा. विकास मेला स्थल पर एंबुलेंस, चिकित्सक, अग्निशामन वाहन सहित अन्य सुविधाएं मौजूद होंगी.
कार्यक्रम 11 बजे से आरंभ होगा. मौके पर मंत्री सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिह्न् प्रदान कर विदा किया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि विकास मेले में लोहरदगा जिले के विकास की झलक देखने को मिलेगी.
बैठक में उपस्थित लोग: उपायुक्त की बैठक में डीडीसी जगजीत सिंह, अपर सर्माहता बद्री नाथ चौबे, एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी एनएन वर्मा, खनन पदाधिकारी दिलीप तांती, कार्यपालक पदाधिकारी मेघना रूबी कच्छप, डीसीएलआर रवि शंकर विद्यार्थी, डीपीओ महेश भगत, सिविल सजर्न राजकुमार बेक, नवा बिहान जिला साक्षरता समिति के सचिव, पशुपालन पदाधिकारी, एलडीएम, कार्यपालक दंडाधिकारी उषा मुंडू, बालकिशोर शाहदेव सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.