10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास का सपना अधूरा है

लोहरदगा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत किस्को प्रखंड के हिसरी, पतरातू, नीचे बगडू, करमटोली, तेतरटांड़, चरहू, निरहू आदि क्षेत्राें में जनसंपर्क किया. विभिन्न जनसभाएं की. श्री भगत ने कहा कि जिन उद्देश्यों और जनाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए अलग राज्य का निर्माण हुआ था, वह सपना आज भी […]

लोहरदगा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत किस्को प्रखंड के हिसरी, पतरातू, नीचे बगडू, करमटोली, तेतरटांड़, चरहू, निरहू आदि क्षेत्राें में जनसंपर्क किया.
विभिन्न जनसभाएं की. श्री भगत ने कहा कि जिन उद्देश्यों और जनाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए अलग राज्य का निर्माण हुआ था, वह सपना आज भी अधूरा है.
आज भी राज्य व लोहरदगा की जनता इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, लाल कार्ड, दो जून की रोटी, रोजगार, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. कहा कि भाजपा-आजसू गंठबंधन राज्य में सबसे अधिक सत्तासीन रही है, लेकिन जनता के सवालों पर कभी भी संवेदनशील नहीं रही है.
कहा कि हमने जो कार्य अधूरा छोड़ा था, उन कार्यों को पूरा करना है, चाहे लोहरदगा में फ्लाई ओवर हो, तालाब का जीर्णोद्धार हो, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में लोहरदगा को आत्मनिर्भर बनाना हो. जिला कांग्रेस प्रभारी अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का जनप्रतिनिधि हमेशा अवाम के प्रति संवेदनशील रहता है और जनता के विकास के कार्यो को प्राथमिकता देता है. सुखदेव भगत जिले के विकास के लिये हमेशा प्रयत्नशील और चिंतित रहते हैं. उन्होंने लोहरदगा की जनता से व्यापक समर्थन देने की अपील की है. मौके पर किस्को प्रखंडाध्यक्ष सामूल अंसारी, कुणाल अभिषेक सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे. इधर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने कुजरा, कुज्जी, हिरही सहित अन्य गांवों का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क किया. कई जगहों पर ग्रामीणों के साथ बैठक भी की गयी.
मौके पर आलोक कुमार दुबे, राजेश ठाकुर, सूर्यकांत शुक्ला, सन्नी सिंह सिंकू, देबू चटर्जी आदि मौजूद थे. शहरी क्षेत्र के टिपू सुल्तान चौक सहित अन्य इलाकों में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने चुनावी सभा की. मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत, अशोक यादव, साबिर खान सहित अन्य लोग मौजूद थे. लोगों ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत को भारी मतों से विजयी बनायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें