एनडीए की उल्टी गिनती शुरू
लोहरदगा : कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू , प्रदीप कुमार बलमुचू व राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने पत्रकार वार्ता किया. पत्रकारों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत को भारी मतों से विजयी बनायें. […]
लोहरदगा : कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू , प्रदीप कुमार बलमुचू व राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने पत्रकार वार्ता किया. पत्रकारों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत को भारी मतों से विजयी बनायें. विरोधी दल के लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं.
इनके बहकावे में न आयें. आजसू ने चुनाव मैदान में वैसे प्रत्याशी को उतारा है जिन्हें अपना चुनाव चिह्न भी मालूम नहीं है. हमलोगों ने विभिन्न ग्रामीण इलाकों को दौरा किया. जहां देखा कि लोग अब परिवर्तन चाह रहे हैं.
बिहार में इनकी क्या स्थिति हुई ये सभी को मालूम है. देश अब एक दिशा तय चुका है और इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. मौके पर उदय शंकर ओझा, अशोक यादव, साबिर खान, वारिश कुरैशी सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे.