हेलीकाप्टर से आये मतदानकर्मी
13 Dec, 2015 1:26 am
विज्ञापन
लोहरदगा में विधानसभा का उपचुनाव कल लोहरदगा : विधानसभा उपचुनाव को लेकर दुर्गम इलाकाें में हेलीकाॅप्टर से मतदानकर्मियों को उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया. डीसी मंजूनाथ भजंत्री एवं एसपी कार्तिक एस सहित अन्य अधिकारियों ने दुर्गम इलाके में चुनावी ड्यूटी पर जानेवाले मतदानकर्मियों की हौसला आफजाई की. अधिकारियों ने कहा कि उन […]
विज्ञापन
लोहरदगा में विधानसभा का उपचुनाव कल
लोहरदगा : विधानसभा उपचुनाव को लेकर दुर्गम इलाकाें में हेलीकाॅप्टर से मतदानकर्मियों को उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया. डीसी मंजूनाथ भजंत्री एवं एसपी कार्तिक एस सहित अन्य अधिकारियों ने दुर्गम इलाके में चुनावी ड्यूटी पर जानेवाले मतदानकर्मियों की हौसला आफजाई की.
अधिकारियों ने कहा कि उन इलाकों में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. आप लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान देने जा रहे हैं, ये आपके लिए गर्व की बात है. उपायुक्त ने कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करते हुए स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराना आप सबों की जिम्मेवारी है.
पेशरार एवं जोबांग इलाके के 61 मतदानकर्मी हेलीकाॅप्टर से भेजे गये. हेलीकाॅप्टर दो बार पेशरार गया और दो बार जोबांग में उतरा. इसमें 56 मतदानकर्मी एवं पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट गये. इस इलाके में 14 मतदान केंद्र हैं. मतदान कर्मियों को कई तकनीकी जानकारी लोहरदगा के अंचल अधिकारी अनुराग तिवारी ने दी. कहा कि आपके मतदान केंद्रों में हर तरह की सुविधा उपलब्ध है. आपलोग भयमुक्त होकर चुनाव संपन्न करायें.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










