मरकच्चो में ठंड से बिरहोर की मौत

मरकच्चो (कोडरमा) : प्रखंड की मुर्कमनाय पंचायत स्थित बरियारडीह के बिरहोर टोला में मंगलवार की रात बुधन बिरहोर (45) की मौत ठंड लगने से हो गयी. बिरहोर की मौत की सूचना से अधिकारियाें के बीच हड़कंप मच गया. बुधवार को बीडीओ अरुण कुमार मुंडा व अन्य बिरहोर टोला पहुंचे. बीडीओ ने पीडित परिवार को तत्काल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 12:57 AM
मरकच्चो (कोडरमा) : प्रखंड की मुर्कमनाय पंचायत स्थित बरियारडीह के बिरहोर टोला में मंगलवार की रात बुधन बिरहोर (45) की मौत ठंड लगने से हो गयी. बिरहोर की मौत की सूचना से अधिकारियाें के बीच हड़कंप मच गया.
बुधवार को बीडीओ अरुण कुमार मुंडा व अन्य बिरहोर टोला पहुंचे. बीडीओ ने पीडित परिवार को तत्काल 50 किलो चावल, 500 रुपये नकद सहायता राशि दी. परिवार को सोने के लिए जूट का बोरा भी उपलब्ध कराया. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में कंबल वितरण के लिए डीडीसी से मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि बिरहोर टोला
में प्रत्येक सप्ताह स्वास्थ्य शिविर लगा कर बिरहोरों के स्वास्थ्य की जांच होगी. जानकारी के अनुसार, जिले में पारा लगातार गिर रहा है. अब तक गरीबों के बीच प्रशासन की ओर से कंबल का वितरण नहीं किया गया है. चौक- चौराहों पर अलाव की व्यवस्था भी नहीं की गयी है.
अस्पताल से लाैटा था बुधन : बताया जाता है कि बरियारडीह निवासी बुधन बिरहोर कुछ दिन पूर्व बीमार हाे गया था.
उसका इलाज सदर अस्पताल कोडरमा में चल रहा था. पांच- छह दिन पूर्व वह अस्पताल से निकल कर अपने गांव आ गया था. ठंड से बिरहोर की मौत की सूचना पर मुखिया उषा देवी, बिरहोर टोल पहुंची व पीड़ित परिवार को दाह संस्कार के लिए सहयोग राशि दी. मुखिया ने मौत की सूचना बीडीओ अरुण कुमार मुंडा को दी और बिरहोरों के बीच कंबल वितरण करने, चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version