लोहरदगा उपचुनाव : कांग्रेस के सुखदेव 23 हजार वोट से जीते
गुमला :झारखंड के लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा गंठबंधन की करारी शिकस्त हुई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उम्मीदवार सुखदेव भगत ने अपनी प्रतिद्वंद्वी और आजसू उम्मीदवार नीरुशांतिभगत को 23285 मतों से हरा दिया. सुखदेव भगत मतगणना की शुरुआत से ही बढ़त बनाये हुए थे. सुखदेव भगत को कुल 73856 वोट मिले. दूसरे नंबर […]
गुमला :झारखंड के लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा गंठबंधन की करारी शिकस्त हुई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उम्मीदवार सुखदेव भगत ने अपनी प्रतिद्वंद्वी और आजसू उम्मीदवार नीरुशांतिभगत को 23285 मतों से हरा दिया. सुखदेव भगत मतगणना की शुरुआत से ही बढ़त बनाये हुए थे.
सुखदेव भगत को कुल 73856 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहीं आजसू उम्मीदवार नीरु शांति भगत को कुल 50571 वोट मिले. तीसरे नंबर पर झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री और झाविमो उम्मीदवार बंधु तिर्की को कुल 16951 वोट मिले. चौथे नंबर पर माले के उम्मीदवार को मात्र 1529 वोट मिले हैं.
गुरुवार की सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. लोहरदगा में 67 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े. उपचुनाव में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, झाविमो के बंधु तिर्की और कमल किशोर भगत की पत्नी नीरु शांति भगत (आजसू) के बीच मुख्य मुकाबला था.
उल्लेखनीय है कि 2009 में केके भगत ने 606 वोट से और 2014 में 592 वोट से सुखदेव भगत को हराया था. विधायक के के भगत 23 जून 2015 को रांची सिविल कोर्ट से सजायाफ्ता हुए थे, उसके बाद यह सीट खाली हुई थी और उपचुनाव कराना पड़ा.