यह सरकार की नहीं, बल्कि प्रत्याशी के विरुद्ध जनादेश है
लोहरदगा : भारतीय जनता पार्टी किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव में क्षेत्र के मतदाताओं के निर्णय का भाजपा सम्मान करती है. हम ये मानते हैं कि यह चुनाव धन बल की जीत है. इस […]
लोहरदगा : भारतीय जनता पार्टी किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव में क्षेत्र के मतदाताओं के निर्णय का भाजपा सम्मान करती है.
हम ये मानते हैं कि यह चुनाव धन बल की जीत है. इस चुनाव में सामाजिक भेदभाव उत्पन्न किये गये. लोगों की भावनाओं का भड़काया गया. अल्पसंख्यकों एवं आदिवासी समाज के लोगोें को दिग्भ्रमित किया गया. कहा कि यह सरकार के विरूद्ध जनादेश नहीं है, बल्कि प्रत्याशी के विरूद्ध है. कहा कि राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू जो पिछले दो चुनावों में उपेक्षित थे, इस बार उन्होंने अपनी पूरी ताकत दिखायी और कांग्रेस को जीत में ये महत्वपूर्ण फैक्टर साबित हुआ. कहा कि हमलोग हार की समीक्षा करेंगे.