लोहरदगा : कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत की शानदार जीत के बाद शहर में विजय जुलूस आभार यात्रा के रूप में निकाला गया. खुली जीप में सुखदेव भगत सवार होकर लोगों का आभार प्रकट कर रहे थे. कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन से आभार यात्रा निकली, जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी. आभार यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं आम लोग शामिल थे.
सुखदेव भगत ने इस मौके पर कहा कि ये जीत उनकी नहीं, लोहरदगा की एक- एक व्यक्ति की जीत है. उन्होंने कहा कि जनता ने मुझ पर जो भरोसा किया है, मैं उस पर खरा उतरूंगा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का विकास करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं और यहां की जनता के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला है.
ढोल नगाड़े की गूंज
आभार यात्रा में रामगढ़ जिला से तासा की टीम मंगाई गयी थी, जो आभार यात्रा के साथ तासा बजाते चल रही थी. ग्रामीण इलाके से ढोल, नगाड़ा के साथ बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. महिलाएं आगे-आगे नृत्य करते चल रही थी.
घोड़े की सवारी
आभार यात्रा के आगे कांग्रेस का झंडा लिये घोड़े पर सवार होकर सैयद सलीम भोला चल रहा था. इस आभार यात्रा में सुखदेव भगत की तसवीर एवं नाम लिखे टीशर्ट पहने अनेक लोग शामिल थे. लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा था.
जीत की बधाई दी
सुखदेव भगत की आभार यात्रा में लोहरदगा के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों से कांग्रेसी पहुंचे थे. रांची, गुमला, चतरा, धनबाद, हजारीबाग, रामगढ़ सहित अन्य जिला के कांग्रेसी सुखदेव भगत के घर में पहुंच कर उन्हें जीत की बधाई दी.
कई लोग मौजूद थे
आभार यात्रा में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष साबिर खान,कमलेश कुमार,अशोक यादव, हाजी सकील अहमद, अजय शाहदेव, ज्योति सिंह मथारु, संजय पांडे, राजीव रंजन प्रसाद, प्रणव झा, पवन मिश्रा, सुधांशु शेखर, परितोष सिंह, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आभा सिन्हा, गुंजन सिंह, नगर पर्षद अध्यक्ष सुबोध राय,ओम प्रकाश व्यास, बाबी भगत, पवन तिवारी, प्रशांत चौधरी, रितेश सिंह, राजेश रुद्रा, साहिद अहमद वेलू,साजिद अहमद चंगू, माजिद अहमद माजू, आलोक साहू, कुणाल अभिषेक,मोहन दुबे, फुलदेव भगत, सोएब खान, नेसार अहमद, प्रदीप विश्वकर्मा, अरुण वर्मा, राजू कुरैशी, सोनू कुरैशी, विजय जायसवाल, रवि रौशन बेक, सुमित सिन्हा, ठाकुर प्रसाद, सदरुल अंसारी, नईम जकरिया, बांदेजामीन मिंज, सामूल अंसारी, निशिथ जायसवाल, डबलू जायसवाल, सीताराम गुप्ता, दीपक महतो, जफर खान, प्रभात भगत, मनोज सोन तिर्की,रामकिशोर साहू, अमर प्रसाद, अनुज साहू, अनिश खान, पुरुषोतम तिवारी, सनी सिंह, राजेश कच्छप, मुकेश शाहदेव, वारिश कुरैशी, परवेज आलम, रमेश रजक, जगदीश साहू, कैशर इकबाल, विजय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
आभार यात्रा में खुली जीप में चल रहे सुखदेव भगत का जगह जगह लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया. लोगों ने कई जगह उनका मुंह मीठा कराया.