कहीं खुशी, कहीं गम का नजारा

लोहरदगा : जिले में पंचायत चुनाव के मतों की गिनती शुरू हो गयी है. इस चुनाव में 667 पदों के लिए 1854 प्रत्याशी रिजल्ट की प्रतिक्षा में हैं. शनिवार को अपने निर्धारित समय से मतगणना शुरू हुई. मतगणना स्थल पर खुद उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं एसपी कार्तिक एस मौजूद थे. अहले सुबह से ही पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:37 AM
लोहरदगा : जिले में पंचायत चुनाव के मतों की गिनती शुरू हो गयी है. इस चुनाव में 667 पदों के लिए 1854 प्रत्याशी रिजल्ट की प्रतिक्षा में हैं. शनिवार को अपने निर्धारित समय से मतगणना शुरू हुई. मतगणना स्थल पर खुद उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं एसपी कार्तिक एस मौजूद थे.
अहले सुबह से ही पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों की भीड़ मतगणना स्थल के बाहर लग गयी थी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी और एक-एक व्यक्ति को जांच के बाद अंदर जाने दिया जा रहा था. मतगणना का कार्य रविवार को समाप्त होगा. मतगणना के लिए 105 टेबुल बनाये गये हैं. ध्वनि विस्तारक यंत्र से विजेताओं की घोषणा की जा रही है. कृषि उत्पादन बाजार समिति में मतगणना कार्य में 345 कर्मचारी एवं पदाधिकारी लगे हैं.
मतगणना के लिए पेशरार के लिए 17, कुडू के लिए15, किस्को के लिए 15, कैरो के लिए 15, लोहरदगा के लिए 14, सेन्हा के लिए 15, भंडरा के लिए 14 टेबुल बनाये गये हैं. मतगणना कार्य में 115 सुपरवाइजर एवं 230 सहायक शामिल हैं. इसके अलावे डीडीसी दानियल कंडुलना सहित जिले के अन्य अधिकारी भी मतगणना स्थल पर मौजूद हैं. मतगणना कार्य रात्रि 8 बजे तक चला. उसके बाद रविवार को प्रात: आठ बजे से पुन: मतों की गिनती की जायेगी.
अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, डीआरडीए डायेरक्टर विनोद चौधरी, आइटीडीए डायरेक्टर डीडी उरांव, डीपीओ महेश भगत, कार्यपालक दंडाधिकारी छंदा भट्टाचार्य, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, कार्यपालक दंडाधिकारी मनीष कुमार, डीटीओ राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी मतगणना स्थल पर मौजूद हैं.
बाजार समिति से लेकर मिशन चौक तक वाहनों की लंबी कतार लगी है. ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग मतगणना स्थल के बाहर जमा हैं. होटलों एवं चाय की दुकानों में भीड़ उमड़ रही है. मतगणना स्थल के बाहर मेला सा दृश्य है. परिणाम की घोषणा होने के साथ ही खाने-खिलाने का दौर भी शुरू हो जा रहा है. कहीं खुशी कहीं गम का नजारा देखने को मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version