प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ खोला मोरचा
महगामा : महगामा प्रखंड के वेलटीकरी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों को दो साल से ना तो छात्रवृत्ति मिली है और ना ही साइकिल. छात्रवृत्ति वसाइकिल की मांग को लेकर विद्यालय के बच्चे व अभिभावकों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. छात्राओं ने बताया कि वर्ग आठ के 28 बच्चों […]
महगामा : महगामा प्रखंड के वेलटीकरी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों को दो साल से ना तो छात्रवृत्ति मिली है और ना ही साइकिल. छात्रवृत्ति वसाइकिल की मांग को लेकर विद्यालय के बच्चे व अभिभावकों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मोरचा खोल दिया है.
छात्राओं ने बताया कि वर्ग आठ के 28 बच्चों को दो साल से साइकिल नहीं दी गयी है. जबकि कई बच्चें दो से तीन किमी की दूरी तय कर विद्यालय आते हैं. वहीं वर्ग एक से आठ तक के बच्चों को तीन साल से छात्रवृत्ति नहीं मिली है.
छात्राओं ने कहा कि यदि समय रहते मांग पर ध्यान नहीं दिया गया, तो डीएसइ कार्यालय का घेराव किया जायेगा.
क्या कहते हैं प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि लगाये गये आरोप निराधार है. वे अभी बाहर है. विद्यालय पहुंचकर इसको देखेंगे.