विकास के लिए अनुशासन जरूरी
लोहरदगा : बाल विद्या वेश्म विज्ञान प्रदर्शनी सह वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष साबीर खान, एरसीद खान मौजूद थे. मौके पर बच्चों ने खेलकूद के साथ-साथ गीत व संगीत से लोगों का मन मोह लिया. श्री सिंह ने कहा कि […]
लोहरदगा : बाल विद्या वेश्म विज्ञान प्रदर्शनी सह वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष साबीर खान, एरसीद खान मौजूद थे.
मौके पर बच्चों ने खेलकूद के साथ-साथ गीत व संगीत से लोगों का मन मोह लिया. श्री सिंह ने कहा कि व्यक्ति यदि बोलता है, खेलता है तो वह एक कला है. जिस तरह रिद्म बजाने से संगीत निकलती है, उसी तरह बच्चों को प्रारम्भ से ही बेहतर शिक्षा दी जाये तो भविष्य में बच्चे अच्छा करेंगे. कहा कि शैक्षिक संस्थानों में अनुशासन ही सर्वोपरि होता है. मंजूरमती उच्च विद्यालय के दोनों संवर्गो में यह स्पष्ट दिखता है. कहा कि खेल में जो गिरता है, वहीं उठता है.
खेल जीवन की सतत प्रक्रिया है. गिरना, उठना और चलना यहीं जीवन का खेल है. मौके पर उपस्थित साबीर खान कार्यक्रम को देख बच्चों की सराहना की. मदन मोहन पांडेय ने कहा कि जिला हर खेल में अग्रणी होगा, इस विद्यालय में कब्बडी और खो-खो अपना आधार बना कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को आगे भेजा. जिससे हम जिलेवासी गौरवान्वित हैं. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या रीता पांडेय ने की.