क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन
लोहरदगा : पतरा टोली स्थित संत अन्ना उच्च विद्यालय में क्रिसमस गैदरिंग हुआ. जिसका शुभारम्भ पल्ली पुरोहित फादर विंसेंट मिंज ने चरनी के समक्ष दीप जला कर क्रिसमस केक काट कर किया. मौके पर पल्ली पुरोहित फादर विसेंट मिंज ने कहा कि प्रभु यीशु इमें शांति और प्रेम का संदेश देते हैं. हमें चाहिए कि […]
लोहरदगा : पतरा टोली स्थित संत अन्ना उच्च विद्यालय में क्रिसमस गैदरिंग हुआ. जिसका शुभारम्भ पल्ली पुरोहित फादर विंसेंट मिंज ने चरनी के समक्ष दीप जला कर क्रिसमस केक काट कर किया. मौके पर पल्ली पुरोहित फादर विसेंट मिंज ने कहा कि प्रभु यीशु इमें शांति और प्रेम का संदेश देते हैं. हमें चाहिए कि हम प्रभु के बताये मार्ग पर चल कर आपसी प्रेम को बढ़ायें. हमें मानव मात्र से प्रेम का रिश्ता रखना चाहिए. यह वही रिश्ता है जिसके दम पर शांति कायम की जा सकती है.
इस अवसर पर प्रभु ने अपने बच्चों को आपसी मेल-मिलाप से रहने की बात कही है. क्रिसमस गैदरिंग में विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर सिस्टर जसिंता कुजूर, ऋद्धि गुप्ता, संजय कुजूर, मनोरमा एक्का, आलविन एक्का, सुजीत एक्का, मनोज तिर्की, बिरसमनी देवी आदि मौजूद थे.