विकास योजनाओं में तेजी लायें : डीसी
लोहरदगा : अभिलाषा कक्ष में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में विकास एवं समन्वय की बैठक हुई. बैठक में विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश उपायुक्त श्री भजन्त्री ने पदाधिकारियों को दिया. बैठक में पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पंचायत चुनाव एवं विधानसभा उपचुनाव में सहयोग करने एवं सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए सबों […]
लोहरदगा : अभिलाषा कक्ष में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में विकास एवं समन्वय की बैठक हुई. बैठक में विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश उपायुक्त श्री भजन्त्री ने पदाधिकारियों को दिया. बैठक में पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पंचायत चुनाव एवं विधानसभा उपचुनाव में सहयोग करने एवं सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए सबों को धन्यवाद दिया. कहा कि अनुशासन के साथ उपलब्धि बड़ी चीज है. मैं इसका कद्र करता हूं.
उपायुक्त ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को नववर्ष की शुभकामना देते हुए विश्वास जताया कि जिले का विकास उत्तरोतर होगा. बैठक में ठंड को देखते हुए विभिन्न चौक-चौराहों, अस्पतालों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. बैठक में बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि सभी सरकारी संस्थानों में विद्युत का कनेक्शन सुनिश्चित करने के लिए सर्वे करायें तथा लंबित मामलों का निबटारा करें.
बैठक में भूमि संरक्षण विभाग को कार्य में तेजी लाने, जल संरक्षण, मृदा संरक्षण, योजनाओं के लिए एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया. मत्स्य विभाग को ठाकुराइन तालाब एवं विक्टोरिया तालाब में नगर पर्षद से मिलकर मत्स्य पालन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में सड़क निर्माण योजनाओं में भूमि अधिग्रहण के सभी अड़चनों को दूर करने के लिए सीओ का सहयोग प्राप्त करने एवं बाइपास सड़क का फाइनल सर्वें पूरा करने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत अधूरे तथा अपूर्ण 4058 शौचालय निर्माण में तेजी लाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया. विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को कुडू एवं कैरो में अधूरे स्वास्थ्य केंद्र को पूर्ण कराने, आंगनबाड़ी केन्द्र, वृद्धाश्रम तथा कम्पोजिट कंटेल रूप का कार्य जल्द पूर्ण करने, शिक्षा विभाग एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में रसोइया एवं समिति के लोगों को हटाने तथा नयी नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी करने, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में डाटा सेविंग में तेजी लाने का निर्देश डीएसडब्ल्यूओ को दिया. इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा योजना में छूटे लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गलत तरीके से बनाये गये अंत्योदय कार्ड को सुधारने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि अब जिला से ऑपरेशन अचानक टीम सभी ऑफिसों में तथा ब्लाॅकों में जाकर कार्रवाई करेगी.
बैठक में मौजूद लोग
मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर विनोद चौधरी, एसडीओ रवि शंकर शुक्ला, डीपीओ महेश भगत, संजय ठाकुर सहित विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ सीओ विभागों के कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे.