ईद मिलादुन्नबी का निकला जुलूस
लोहरदगा : हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस के अवसर पर अंजुमन इस्लामिया की निगरानी में जुलूस निकाला गया. जुलूस उर्स मैदान से हर्षोल्लास के साथ बड़ा तालाब, अमला टोली, बगड़ू मोड़, कुरैसी मुहल्ला, तैगी नगर, ईदगाह मैदान, अजीज कॉटेज लेन, सोमवार बाजार, पावरगंज चौक, रेलवे साइडिंग, बाबा मथ, कोर्ट रोड, न्यू रोड, एमजी रोड, जामा […]
लोहरदगा : हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस के अवसर पर अंजुमन इस्लामिया की निगरानी में जुलूस निकाला गया.
जुलूस उर्स मैदान से हर्षोल्लास के साथ बड़ा तालाब, अमला टोली, बगड़ू मोड़, कुरैसी मुहल्ला, तैगी नगर, ईदगाह मैदान, अजीज कॉटेज लेन, सोमवार बाजार, पावरगंज चौक, रेलवे साइडिंग, बाबा मथ, कोर्ट रोड, न्यू रोड, एमजी रोड, जामा मस्जिद, थाना टोली, लहेरी मुहल्ला होते हुए वापस जामा मस्जिद पहुंच कर सलातो सलाम व दुआ के साथ समाप्त हुआ. ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल थे.
जुलूस का जगह-जगह स्वागत भी किया गया. जुलूस में शामिल लोग पैगम्बर हजरत मोहम्मद की शान में नारे भी लगा रहे थे. जुलूस में अंजुमन इस्लामिया के ओहदेदारों सहित समाज के हर तबके के लोग शामिल थे. इनमें अंजुमन इस्लामिया के सदर सज्जाद खान, सेक्रेट्री हाजी सज्जाद खान, नाजीमे आला हाजी अफसर कुरैशी, फिरोज राही, नेहाल कुरैशी, मन्नान खान, सैयद खालिद शाह, मुर्तुजा, प्रवेज शाह, अब्दुल जब्बार, सईद सलीम, रिंकु शाह आदि मौजूद थे.
इधर भंडरा प्रखंड में ईद मिलादुन्नबी पैगम्बर मोहम्मद सलाउल्ला हलैदे उसलम के जन्म दिवस के अवसर पर मदरसा फैजाने गरीब नवाज भंडरा के तत्वावधान में जुलूसे मोहम्मदी का आयोजन किया गया. जुलूस में तेतरपोका, उदरंगी, बांधटोली, सोरंदा, भैसमुंदो, कसपुर, भौरो के मुस्लिम समुदाय के लोग भाग लिये. जुलूस में लोगों ने मोहम्मद साहब एवं उनके बताये उसूलों को नारे लगाये. जुलूस मदरसा फैजाने गरीब नवाज से शुरू होकर मुख्य पथ होते हुए नौडिहा चौक तक गया. जुलूस को लेकर जगह-जगह तोरण द्वार एवं झंडा लगाया गया था.
जुलूस में मौलाना शाहजहां, मौलाना नदीम, हफीज शमीम, मुमताज अंसारी, मो अंसारी, तयब खान, इस्लाम खान, मेराज अंसारी, जुम्मन अंसारी, फिरोज अंसारी, हकमूल अंसारी, इसराईल अंसारी, सलाउदीन अंसारी, इलियास अंसारी, मेराज अंसारी, शेरु अंसारी, अख्तर अंसारी, हाफीद महीद, शमीम अंसारी, नसीर अंसारी, हाफीज तयब, हुसैन अंसारी आदि शामिल थे. इसी तरह जिले के कैरो, सेन्हा, किस्को, कुडू प्रखंडों में भी ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया.