Friday, March 28, 2025
26.4 C
Ranchi
March 28, 2025 | 03:08 am

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों की पढ़ाई पर गंभीर हों

Advertisement

लोहरदगा : जिले के पहाड़ी क्षेत्र के अभिभावक अपने बच्चों को वहां के सरकारी विद्यालयों में नहीं पढ़ा कर शहर के विद्यालयों में पढ़ाने के लिए आये दिन जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास गुहार लगा रहे हैं. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक के पास पहुंच रहे […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

लोहरदगा : जिले के पहाड़ी क्षेत्र के अभिभावक अपने बच्चों को वहां के सरकारी विद्यालयों में नहीं पढ़ा कर शहर के विद्यालयों में पढ़ाने के लिए आये दिन जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास गुहार लगा रहे हैं. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक के पास पहुंच रहे हैं.

उनका कहना है कि गांव में पढ़ाई की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है, उग्रवादियों का खौफ है. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक फरहाना खातून ने पहाड़ी क्षेत्र के तमाम विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों, सचिवों, सीआरपी, बीआरपी की बैठक बुलायी.

बैठक में लोगों ने कहा कि पिछले दिनों जिले के एसपी सुनील भास्कर ने पहाड़ी इलाकों के कुछ बच्चों का नामांकन शहर के निजी विद्यालयों में करा कर उनके रहने-खाने की व्यवस्था सोशल पुलिसिंग के तहत की है. अब सभी ग्रामीण चाहते हैं कि उनके बच्चे भी शहर के निजी विद्यालयों में पढ़े.

यही कारण है कि बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंच कर अधिकारियों के पास तरह-तरह की परेशानियां बताकर अपने बच्चों का नामांकन शहर के इंग्लिश मीडियम स्कूल में कराना चाह रहे हैं.

जिला शिक्षा अधीक्षक फरहाना खातून ने तमाम शिक्षकों को हिदायत दी कि वे अपने कर्तव्य निर्वहन में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें. बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो, मध्याह्न भोजन योजना में गुणवत्ता की कमी न हो, शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जायें और ग्राम शिक्षा समिति के साथ नियमित रूप से बैठक भी करें.

ग्रामीणों के मन में जो कुछ भी भ्रांतियां हैं उन्हें दूर किया जाये. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक फरहाना खातून के अलावा किस्को के बीइइओ बालेश्वर हरिजन, राजकीय मध्य विद्यालय दुगू के करमचंद्र भगत, मो. जावेद अंसारी, मध्य विद्यालय जावाखाड के सीताराम बड़ाइक, ओनेगढा के राजेंद्र कुमार धनवार, पेशरार कानीटोली के रामदेव भगत, प्राथमिक विद्यालय चांदगो के अबू तालिब अंसारी, मध्य विद्यालय केकरांग के बुधराम उरांव, मध्य विद्यालय पुतरार के वकील भगत, मध्य विद्यालय केरार के रोशन संदीप केरकेट्टा, मध्य विद्यालय रोरद के अभिमन्यु भगत, प्राथमिक विद्यालय गढकसमार के रामजतन राम, मध्य विद्यालय दुंदरू जवाल के ताजवीर भगत, संकुल संसाधन केंद्र दुगू के सुशील कुमार रजक, मध्य विद्यालय कौआडांढ के संजय कुमार मांझी, नव प्राथमिक विद्यालय रनकुली के मोइज हसन, नव प्राथमिक विद्यालय बतरू के अमित सिंह, हेसाग कुंबा टोली के इंद्रनाथ भगत, नवाडीह के जयराम भगत, तुईमू के रामकिशुन उरांव, उडमुड के देवपाल खेरवार, होन्हे के बुधराम उरांव सहित अन्य विद्यालयों के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें