लोहरदगा. लोकसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त 68 सेक्टर पदाधिकारियों के लिए पुराना डीआरडीए भवन में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मौके पर मास्टर ट्रेनर ने निर्वाचन में सेक्टर पदाधिकारियों के दायित्व, सेक्टर पदाधिकारी द्वारा पोलिंग पार्टी, रिटर्निंग ऑफिसर व जिला निर्वाचन पदाधिकारी के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में किये जानेवाले कार्य की जानकारी दी. सेक्टर पदाधिकारियों को बताया गया कि उनके अधीन सभी मतदान केंद्रों की पूरी जानकारी उन्हें होनी चाहिए. सेक्टर पदाधिकारियों का कार्य मतदान के पूर्व, मतदान दिवस और मतदान के उपरांत भी होता है. सभी को मतदान केंद्रों के पहुंच पथ व मतदान केंद्र में उपलब्ध आधारभूत संरचनाओं की जानकारी होनी चाहिए. प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, मास्टर ट्रेनर्स सहित अन्य उपस्थित थे.