ePaper

नि:शक्तों की भूमिका अहम

4 Dec, 2013 2:45 am
विज्ञापन
नि:शक्तों की भूमिका अहम

लोहरदगा : नि:शक्त दिवस के मौके पर समाहरणालय मैदान में जिला प्रशासन के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक कमल किशोर भगत मौजूद थे. उन्होंने कहा कि आप लोगों के उत्साह को देख कर काफी खुशी होती है. समाज को आगे बढ़ाने में आप लोगों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. सरकार […]

विज्ञापन

लोहरदगा : नि:शक्त दिवस के मौके पर समाहरणालय मैदान में जिला प्रशासन के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक कमल किशोर भगत मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि आप लोगों के उत्साह को देख कर काफी खुशी होती है. समाज को आगे बढ़ाने में आप लोगों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. सरकार ने आपके कल्याण के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रखी है. जरूरत है इन योजनाओं से लाभ लेने की.

विधायक ने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं हैं, यदि उनका लाभ आप लोग सही तरीके से लें सकेंगे तो आप लोगों को काफी सुविधा होगी. नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने कहा कि नि:शक्तों की भूमिका काफी सराहनीय है और मैं आपके सुख-दुख में हमेशा साथ हूं.

जिला परिषद उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि सरकार की योजनाओं का आप लोग भरपूर लाभ उठायें. अपर समाहर्ता बद्री नाथ चौबे ने कहा कि सरकारी योजनाएं आपके लिए हैं और आप लोग इन योजनाओं का भरपूर लाभ लें. किसी भी तरह की परेशानी हो तो जिला प्रशासन के अधिकारियों से सीधे संपर्क करें. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अखौरी शशांक, जिप सदस्य शामिल उरांव, एलजीएसएस के यासीन अंसारी आदि ने भी संबोधित किया.

मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी नृपेंद्र नारायण वर्मा, नगर पर्षद उपाध्यक्ष सुबोध राय, आजसू जिलाध्यक्ष आलमीन अंसारी, सूरज अग्रवाल, विनोद यादव, शबनम प्रवीण सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया. वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar