16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश से 8 लोग समेत 686 श्रमिक पहुंचे लोहरदगा, स्क्रीनिंग के बाद भेजे गये होम कोरेंटिन

देश-विदेश से झारखंड के प्रवासी श्रमिकों को आना लगातार जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार (11.06.2020) को विदेश से 8 लोग सहित 686 श्रमिक लोहरदगा पहुंचे. यहां पहुंचने पर इनलोगों का स्क्रीनिंग हुआ. इसके बाद 686 लोगों में से 83 लोगों को आइसोलेशन वार्ड (Isolation ward) और 17 लोगों को होम कोरेंटिन (Home Quaratine) तथा 586 लोगों को होम आइसोलेशन (Home isolation) किया गया.

लोहरदगा : देश-विदेश से झारखंड के प्रवासी श्रमिकों को आना लगातार जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार (11.06.2020) को विदेश से 8 लोग सहित 686 श्रमिक लोहरदगा पहुंचे. यहां पहुंचने पर इनलोगों का स्क्रीनिंग हुआ. इसके बाद 686 लोगों में से 83 लोगों को आइसोलेशन वार्ड (Isolation ward) और 17 लोगों को होम कोरेंटिन (Home Quaratine) तथा 586 लोगों को होम आइसोलेशन (Home isolation) किया गया.

देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये झारखंड के विभिन्न जिलों के कुल 44 लोग लोहरदगा पहुंचे. इसके अलावा आंध्र प्रदेश से 01, बिहार से 90, दिल्ली से 04, हरियाणा से 03, केरल से 01, कर्नाटक से 02, महाराष्ट्र से 07, ओडिशा से 12, तमिलनाडु से 05, यूपी से 239, पश्चिम बंगाल से 265 तथा केंद्र शासित प्रदेश से 05 लोग यहां पहुंचे.

Also Read: कोरोना से 2 संक्रमितों ने जीता जंग, पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर भेजा घर, 7 सैंपल की जांच रिपोर्ट पेंडिंग

जांच के लिए भेजा गया 3,042 सैंपल

अब तक लोहरदगा जिला से कुल 3,042 लोगों का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जा चुका है. इसमें 2,541 सैंपल का रिपोर्ट भी आ चुका है. इसमें 2,505 टेस्ट निगेटिव और 36 टेस्ट पॉजिटिव आये.

17,769 लोगों को रखा गया सर्विलांस में

अब तक सर्विलांस में रखे गए 17,769 लोगों में से 9,472 लोग 14 दिन की अवधि पूरा कर चुके हैं. अब 919 लोग कोरेंटिन केंद्रों में हैं तथा 7,378 लोग होम कोरेंटिन व होम आइसोलेशन में हैं.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें