चोर गिरोह के लोग गिरफ्तार
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा स्थित रॉयल इलेक्ट्रीकल दुकान से 21 अगस्त को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी कार्तिक एस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पकड़े गये तीन लोगों में से दो नाबालिग हैं. तीसरे का नाम अरमान अंसारी है. वह जुरिया का […]
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा स्थित रॉयल इलेक्ट्रीकल दुकान से 21 अगस्त को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी कार्तिक एस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पकड़े गये तीन लोगों में से दो नाबालिग हैं. तीसरे का नाम अरमान अंसारी है. वह जुरिया का रहनेवाला है और लोहरदगा के एक हार्डवेयर दुकान में काम करता है.
पकड़े गये लोगों से पूछताछ के बाद मालूम हुआ कि उन्होंने ही माह अप्रैल में हेसल चौक के एक मोबाइल दुकान से भी चोरी की थी. इन लोगों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
इन लोगों के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन 17 पीस, चार्जर पांच पीस, एयर फोन तीन पीस, मोबाइल बैटरी आठ पीस, एलसीडी मॉनीटर एक पीस बरामद हुआ है. इस छापामारी दल में इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, थाना प्रभारी सुधार प्रसाद साहू, अवर निरीक्षक जय प्रकाश, सहायक अवर निरीक्षक श्रीमन नारायण मिश्रा एवं थाना रिजर्व बल के जवान शामिल थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ राम सरेक राय भी मौजूद थे.